Close

आईपीएल 2021: ये हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, जानिए आज के मैच में किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल 2021 में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी ने जहां अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. वहीं हैदराबाद को उसके पहले मुकाबले में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

आरसीबी के लिए इस मैच में एक बार फिर सभी की नजरें पिछले मैच के हीरो हर्षल पटेल पर होंगी, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे. वहीं हैदराबाद की टीम को अपने कप्तान डेविड वॉर्नर से इस मुकाबले में जबर्दस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में सनराईजर्स हैदराबाद ने 10 और आरसीबी ने 7 में जीत हासिल की है. ऐसे में हैदराबाद का पलड़ा इस मैच में भारी दिखाई देता है.

चेन्नई की ये पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं, ऐसे में राशिद खान और मोहम्मद नबी इस मैच को हैदराबाद के पक्ष में पलटा सकते हैं. हैदराबाद के मुकाबले आरसीबी का स्पिन विभाग इस मैच में कमजोर नजर आता है.

हैदराबाद की ओर से वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 593 रन बनाए हैं. वही आरसीबी की ओर से ये रिकॉर्ड टीम के कप्तान कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 531 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने कोहली की टीम के खिलाफ 14 विकेट लिए हैं. वहीं आरसीबी की टीम को इस मैच में एक बार फिर अपने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से काफी उम्मीद होगी, जिन्होंने हैदराबाद के सर्वाधिक 16 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को अपने स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन के बिना ही मैदान पर उतरी थी. पहले मैच में केन विलियमसन को नहीं खिलाने पर खड़े हो रहे सवालों के बीच उनके फिट नहीं होने की जानकारी सामने आई है. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ने जानकारी दी है कि केन विलियमसन मैच फिट नहीं हैं. कोच ने कहा, ”केन विलियमसन अभी फिट नहीं हैं. केन विलियमसन को मैच फिट होने के लिए अभी कुछ और वक्त चाहिए.” ऐसे में एक बार फिर बेयरस्टो के कंधों पर मध्यक्रम का दारोमदार रहेगा.

scroll to top