Close

दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने दाखिल किया नामांकन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रेल से शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशी बघेल ने अपना प्रथम पत्रक निर्वाचन अधिकारी ऋचा चौधरी के पास जमा किया। उनके साथ अधिवक्ता शौरभ चौबे, दीपक ताराचंद साहू, विजय साहू, पोषण वर्मा, सौरभ बघेल और शारदा गुप्ता मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत मंत्री मंडल के शामिल रहें।

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने भी भरा नामांकन –

वही दूसरी ओर दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। दुर्ग के गंजमंडी में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एकत्रित होने के बाद रैली के रूप में दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू नामांकन दाखिल किया गया। इस रैली में कांग्रेस के छग प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे । वहीं नौ विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारी, एनएसयूआई व सभी विंग के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बता दें कि नामांकन की तिथि 12 से 19 अप्रैल निर्धारित है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 अप्रैल को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है।

जानिए दुर्ग लोकसभा में मतदाताओं की संख्‍या –

इसके मुताबिक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कुल 20,72,643 मतदाता हैं, जिसमें 10,34,354 पुरुष और 10,38,133 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 56 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में दुर्ग और बेमेतरा जिला शामिल हैं। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के दुर्ग जिले में छह और बेमेतरा जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

 

scroll to top