Close

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में काठमांडू टॉप पर,भारत के दिल्ली और कोलकाता महानगर भी टॉप-10 में

इंटरनेशनल न्यूज़।नेपाल की राजधानी काठमांडू दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप-10 पाेजीशन में बरकरार है। दुनिया के 101 शहरों का रियल टाइम प्रदूषण मापने वाले संगठन IQA के अनुसार काठमांडू में रविवार दोपहर एयर क्ववालिटी इंडेक्स 190 के निशान को पार कर गया। इसकी वजह नेपाल के जंगलों में लगी आग है, जिसके चलते विजिबिलिटी पर असर पर रही है। काठमांडू के बाद प्रदूषित शहरों की लिस्ट में थाईलैंड का चियांग माई दूसरे, वियतनाम का हनोई तीसरे, थाईलैंड का बैंकॉक चौथे और बांग्लादेश का ढाका पांचवें जबकि भारत का महानगर कोलकाता छठे और दिल्ली 9वें नंबर पर हैं।

IQ एयर ने वायु प्रदूषण के लेवल को 0 से 500 तक कई लेवल में बांटा गया है। 201 से 300 के IQ को बैंगनी रंग दिया गया है। जिसमें काठमांडू घाटी को 201 नंबर मिले हैं। यह मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक लेवल है। प्रदूषण के चलते रविवार को घरेलू उड़ानों पर भी असर पड़ा। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुताबिक खराब विजिबिलिटी के कारण पोखरा, भरतपुर और तुमलिंगतार समेत कई जगहों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स रद्द की गईं।

 

scroll to top