Close

आज सोमवार : भोलेनाथ को प्रसन्न करने करें कुछ उपाय

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की आराधना का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने पर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है. भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. आइये जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय…

सोमवार को करें ये उपाय

1. शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
2. आज के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं.
3. आज के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए.
4. गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है.
5. भगवान शिव को नंदी बहुत प्रिय हैं. ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
6. शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
7. सूर्यास्त के बाद शिवालय में दीपदान करें. इस दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.
8. आज चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
9. इस दिन भगवान शिव का दूध, शहद या गंगाजल से अभिषेक जरूर करें.
10. सोमवार के दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना भोग लगाएं.

scroll to top