Close

रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिकअप से बरामद किए 50 लाख कैश

रायपुर। चेकिंग अभियान के दौरान रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक पिकअप से 50 लाख कैश बरामद किया है. इतनी बड़ी रकम ओडिशा के वाहन में छिपकर लाया जा रहा था. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है.

 

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरंग पुलिस रात में महासमुंद तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 के अंदर कार्टून में छिपा कर रखे लगभग 50 लाख रुपये मिले. मामले में वाहन के ड्राइवर प्रताप प्रधान ढेंकानाल (ओडिशा) निवासी ने पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया. जिसके बाद 102 सीआरपीसी के तहत पैसे जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी गई.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह ने थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य और जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनों पर सतत निगरानी रखने चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित दिए हैं.

 

scroll to top