Close

आईपीएल 2021 के टलने से बीसीसीआई को हो सकता है 2000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

आईपीएल के कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मंगलवार को टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के स्थगित होने से बीसीसीआई को प्रसारण और स्पॉन्सरशिप में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया , ”इस सीज़न के बीच में स्थगित होने से हमें 2000 रुपये से 2500 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ की राशि सटीक रहेगी. ” टूर्नामेंट में 52 दिन में 60 मैच खेले जाने थे और इसका समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था. हालांकि  24 दिन में 29 मैच ही हो पाए और कोरोना संक्रमण के कारण टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा.

ब्रॉडकास्ट से होगा सबसे ज्यादा नुकसान  

बीसीसीआई के लिए सबसे ज्यादा नुकसान टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए स्टार स्पोर्ट्स से मिलने वाली राशि में होगा. स्टार का पांच साल का अनुबंध 16,347 करोड़ रुपये का है जो प्रति वर्ष 3269.4 करोड़ रुपये के लगभग बैठता है. यदि किसी सीजन में 60 खेल जाते हैं तो प्रति मैच राशि लगभग 54.5 करोड़ रुपये होती है. यदि स्टार प्रति मैच का भुगतान करता है तो 29 मैचों के लिए राशि लगभग 1580 करोड़ रुपये होगी, ऐसी स्थिति में बोर्ड को 1690 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

स्पॉन्सरशिप की भी आधी राशि मिलने की संभावना

इसी तरह मोबाइल निर्माता वीवो टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में प्रति सीजन 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है. आईपीएल के स्थगित होने बीसीसीआई को आधी से कम राशि मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अनअकेडमी, ड्रीम 11, सी रेड, अपस्टॉक्स और टाटा मोटर्स जैसी कुछ सहायक प्रायोजक   कंपनियां भी हैं जिनमें से प्रत्येक कंपनी हर सीजन के लिए 120 करोड़ रुपये के लगभग पमेंट करती है

अधिकारी ने कहा, “सभी पेमेंट्स को आधा या इससे थोड़ा कम कर दिया जाए तो 2200 करोड़ का नुकसान होगा. असल में नुकसान ज्यादा हो सकता है लेकिन यह सीज़न के लिए अनुमानित नुकसान है.” हालांकि, इस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के कारण हर फ्रेंचाइजी को कितना नुकसान होगा.

 

ये भी पढ़ें – रिजर्व बैंक ने लोगों, छोटे-मझोले उद्यमों के कर्ज के पुनर्गठन को दी मंजूरी

One Comment
scroll to top