Close

छत्तीसगढ़ में अब तक 14 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार, प्रशासन और जनता की चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा लॉकडाउन को ही आखिरी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर, आईजी और एसपी को लॉकडाउन के संबंध में निर्देश जारी किया है. अब कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में लॉकडाउन का ऐलान कर रहे हैं. अब तक प्रदेश के 14 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. सबसे लंबा तालाबंदी 17 मई तक की गई है.

  • बेमेतरा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  • रायगढ़ जिले में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  • बलरामपुर जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  • दुर्ग जिले में 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  • कोंडागांव जिले में 16 मई की रात 12 तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  • धमतरी जिले में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
  • सूरजपुर जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  • रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  • जशपुर जिले में 15 मई तक तालाबंदी बढ़ा दी गई है.
  • कांकेर जिले में 16 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़ कर कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
  • बिलासपुर जिले में भी 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
  • राजनांदगांव जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  • नारायणपुर जिले में 11 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
  • बीजापुर जिले में भी 12 मई तक तालाबंदी बढ़ा दी गई है.

 

One Comment
scroll to top