Close

GEC में जिला स्तरीय ओपन चेस टूर्नामेंट में 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर और 15 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के रासेयो ईकाई के द्वारा “जिला स्तरीय ओपन चेस टूर्नामेंट आयोजित किया गया”। इस प्रतियोगिता में कुल 60 चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर और 15 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का समन्वयन वासुदेव पटेल, देवाशीष पटेल, आशीष कुमार पटेल, भूविशा ठाकुर, आशुतोष पटेल, मोक्षा चंद्राकर, अवतार साहू, निशांत तिवारी, यश पटेल और अन्य स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम. आर. खान एवं रायपुर चेस एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवीन शुक्ला द्वारा किया गया। यह चेस टूर्नामेंट 6 राउंड में सम्पन्न हुआ , और विजेताओं को महाविद्यालय के आॅडीटोरियम में प्राचार्य डाॅ. एम. आर. खान सर, डॉ. आर. एस. परिहार ( विभागाध्यक्ष, ईईई), डॉ. श्वेता चौबे ( विभागाध्यक्ष, बेसिक साइंस) , शशि बाला किंडो मैम (प्रोग्राम आफिसर), प्रशांत साहू सर ( प्रोग्राम आफिसर) के द्वारा सर्टिफिकेट, मैडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रायपुर चेस एसोसिएशन का भी विशेष सहयोग रहा, और एसोसिएशन ने यह आश्वासन दिया है कि भविष्य में राष्ट्रीय स्तर का चेस प्रतियोगिता भी हमारे महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रकार यह पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

scroll to top