दुनिया भर में कोरोना महामारी से जंग अभी भी जारी है. इस बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1829 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 33 मरीजों की मौत की रिपोर्ट की गई है. कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15,647 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,27,199 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2549 लोग ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को दैनिक 1,569 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे. मंगलवार को कोरोना के एक्टिव मामले 16,400 थे.
कोरोना के 1829 नए मामले, 33 की मौत
देश में पिछले करीब 4 हफ्तों के बाद लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के दैनिक मामले 2 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 33 और मरीजों की मौत के बाद ये संख्या 5,24,293 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 4 करोड़ 24 लाख 87 हजार 259 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी
देश में कोरोना को पूरी तरह से मात देने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. अब तक कुल 1 अरब 91 करोड़ 65 लाख 770 वैक्सीज की डोज लगाई गई है. 24 घंटे की अवधि में एक्टिव COVID-19 केसलोड में 753 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी शामिल है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोविड-19 (COVID-19) के लिए 17 मई तक 84,49,26,602 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 4,34,962 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई.
यह भी पढ़ें- बदल गया है मोबाइल नंबर तो इस तरह राशन कार्ड में करें अपडेट
One Comment
Comments are closed.