Close

4 नेता जो कर्नाटक में बन सकते हैं कांग्रेस के लिए सिरदर्द

नेशनल न्यूज़। नई दिल्ली में सिद्धा रमैया और डी के शिवकुमार के बीच तो केंद्रीय हाईकमान समझौता कराने में सफल रहा 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह है देश के विपक्ष के नेताओं को इस शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा लेकि संघर्ष अभी कांग्रेस मैं बाकी है प्रभावशाली 4 कांग्रेस के नेता जो विधायक बन चुके हैं.

1जी परमेश्वर दलित वरिष्ठ कांग्रेस के नेता है उनकी उम्मीद थी कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा वह नाराज बताए जा रहे हैं हालांकि उन्हें मंत्रिपरिषद में लिया जा सकता है लेकिन अपनी नाराजगी खुलकर प्रकट करते हुए कहा कि मेरे पास भी ताकत है मैं भी 50 विधायकों को लेकर अलग हो सकता हूं.
2ईश्वर खांडे यह कांग्रेस के कर्नाटक के वर्किंग प्रेसिडेंट रह चुके हैं काफी सीनियर हैं यह भी असंतुष्ट बताए जा रहे हैं.
3 एमबी पाटील मैं भी सीनियर कांग्रेस नेता है यह भी असंतुष्ट बताए जा रहे हैं.
4 शम नूर शिव शंकर अप्पा यह भी कांग्रेस के असंतुष्ट नेता है नाराज हैं काफी वरिष्ठ इनकी उम्र 92 वर्ष है लेकिन विधायक बन चुके हैं.
चर्चा है कि उपरोक्त लोगों को मंत्रिपरिषद में स्थान दिया जा सकता है लेकिन संघर्ष अभी बाकी है कर्नाटक में.

scroll to top