Close

हिंडनबर्ग केस : अडाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट एक्सपर्ट कमेटी ने दी क्लीन चिट, कहा- नहीं हुआ कोई फर्जीवाड़ा

नेशनल न्यूज़। सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग केस में नियुक्त की गई कमेटी से अडाणी ग्रुप को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट ने अडाणी ग्रुप को क्लीन चिट देते हुए कहा कि पहली नज़र में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है और SEBI को कीमतों में बदलाव की पूरी जानकारी थी।

समिति की रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक की गई जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अडाणी ग्रुप ने शेयरों की कीमतों को किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया. कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी ग्रुप की कंपनियों में गैरकानूनी तरीके से किए गए निवेश के सबूत भी नहीं मिले हैं, संबंधित पार्टी से निवेश में किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।

scroll to top