केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में फ्यूल की नई दर लागू होने पेट्रोल-डीजल थोड़ा सस्ता हो गया है. चलिए यहां जानते हैं प्रदेश के किन शहरों में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.
बिलासपुर संभाग को हुआ फायदा
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. यहां पर छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों के मुकाबले सबसे कम दाम में पेट्रोल मिल रहा है. वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दाम में पेट्रोल मिलने की बात करें तो बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा पेट्रोल के रेट अभी है. जानिए संभाग वार पेट्रोल के आज क्या रेट है.
बिलासपुर संभाग में सबसे कम है पेट्रोल के रेट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में सबसे कम रेट में पेट्रोल मिल रहा है. यहां के कोरबा में आज पेट्रोल की कीमत 102.43 रुपये, जांजगीर-चांपा में 102. 64 रुपये, रायगढ़ 103.43 रुपये, मुंगेली में 103.21 रुपये और बिलासपुर में 104.09 रुपये में है.
रायपुर संभाग में आज क्या है पेट्रोल के दाम
रायपुर संभाग की बात की जाए तो यहां के 5 जिलों में से रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये में मिल रहा है. वही धमतरी में आज पेट्रोल की कीमत 102.68 रुपये है. बलौदाबाजार में 103.42 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है. जबकि गरियाबंद में 103.08 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है. वहीं महासमुंद जिले में आज पेट्रोल की कीमत 103.73 रुपये प्रति लीटर है.
दुर्ग संभाग में आज क्या है पेट्रोल के दाम
दुर्ग संभाग के जिलों में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर के हिसाब से 103 रुपए से अधिक हैं. यहा के बालोद में पेट्रोल की कीमत 103.08 रुपये, बेमेतरा में 102.91 रुपये, दुर्ग में 102.49 रुपये, कवर्धा में 103.41रुपये और राजनांदगांव में 103.36 रुपए प्रति लीटर है.
सरगुजा संभाग में आज क्या है पेट्रोल के दाम
सरगुजा संभाग में 103 से 104 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है. यहा के जशपुर में आज पेट्रोल 104.43 रुपये, कोरिया में 103.47 रुपए, सूरजपुर में 104.09 रुपए और सरगुजा में 103.32 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल की बिक्री हो रही है.
बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा है पेट्रोल के दाम
पूरे छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं. यहां पेट्रोल 104 रुपए से 107 रुपए तक प्रति लीटर के हिसाब से बिक रही है. बस्तर में आज पेट्रोल 105.29 रुपए, दंतेवाडा में 106.65 रुपए, कांकेर में 103.92 रुपए, कोंडागांव में 104.45 रुपए और सुकमा में 106.25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
यह भी पढ़ें- कही-सुनी (22-MAY-22): भेंट-मुलाक़ात के बहाने तीर छोड़ते भूपेश बघेल
One Comment
Comments are closed.