Close

क्या आपने किया सोने में निवेश, बीते एक साल में आरबीआई ने खरीदा 65 टन सोना, जानें क्यों

आपने बढ़ती महंगाई ( Rising Inflation) और शेयर बाजार ( Share Market) में गिरावट के दौर में सुरक्षित निवेश के लिए सोने में निवेश ( Investment In Gold) किया या नहीं लेकिन आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि बीते एक साल में देश के सेंट्रल बैंक आरबीआई ( RBI) ने सोने की खरीदारी दोगनी कर दी. 2021-22 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 65 टन सोने की खरीदारी की है. अब आरबीआई के पास कुल सोने का स्टॉक बढ़कर 760.42 लाख टन पर जा पहुंचा है.

वैश्विक उथलपथल के चलते खरीदा सोना

दरअसल वैश्विक तनाव (Global Tension) के चलते ग्लोबल फाइनैंशियल मार्केट ( Global Financial Market) में उठापटक को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने बेहतर रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खूब खरीदारी की है. आपको बता दें जून 2020 से लेकर मार्त 2021 के बीच आरबीआई ने 33.9 टन सोने की खरीदारी की थी. लेकिन 2021-22 में आरबीआई ने करीब दोगुनी यानि 65 टन सोने की खरीदारी की है.

3.22 लाख करोड़ रुपये का है सोना 

आरबीआई के गोल्ड होल्डिंग के वैल्यू पर नजर डालें तो ये 30 फीसदी बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. जिसमें 1.25 लाख करोड़ रुपये का गोल्ड आरबीआई के इश्यू डिपार्टमेंट एंड गोल्ड के पास है जिसमें गोल्ड डिपाजिट भी शामिल है. वहीं 1.97 लाख करोड़ रुपये का सोना बैकिंग डिपार्टमेंट में एसेट के तौर पर रखा है. आरबीआई के मुताबिक सेंट्रल बैंक के गोल्ड वैल्यू बढ़ने की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उछाल के साथ उसके द्वारा खरीदार गया अतिरिक्त सोना है. तो रुपये में डॉलर के खिलाफ आई कमजोरी के चलते भी वैल्यू बढ़ा है.

आरबीआई के पास सोने का भरपूर स्टॉक

आरबीआई के एसेट्स में 28.22 फीसदी विदेशी करेंसी एसेट्स शामिल है तो 71.78 फीसदी हिस्सा  गोल्ड एसेट शामिल है. 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष पर आरबीआई के पास 760.42 टन सोना था  जिसमें 453.52 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेंटलमेंट में रखा है. वहीं 295.82 टन सोना भारत में है.

 

 

यह भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन वर्क कराने में आएगा ज्यादा खर्च, इस बड़ी सीमेंट कंपनी ने 55 रुपये प्रति बोरी महंगा किया सीमेंट

One Comment
scroll to top