श्रीनगर। जम्मू कश्मीर टूरिज़्म, फिक्की एवं इंडियन गोल्फ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 27 से 30 मई तक आयोजित गोल्फ, माइस टूरिज्म समिट एवं गोल्फ टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड सह प्रयोजक रहा। इस भव्य आयोजन के समापन एवं पुरस्कार समारोह के अवसर पर विजेताओ की घोषणा की गई। विजेता मे छत्तीसगढ से अनिल राय, आईएफएस को रनरअप पहलगाम 18 होल टूर्नामेंट केटेगरी (14-24 Handicap) एवं सलिल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, ओएसडी आवास एवं पर्यावरण को “क्लोजेसट् टू द पीन” पहलगाम 18 होल टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया।
विजेताओ को प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर) के उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, छत्तीसगढ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, छत्तीसगढ शासन के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, जम्मू-कश्मीर के पर्यटन सचिव शरमद हफीज, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू सहित छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गोल्फ खिलाड़ी भी शामिल हुए। इस अवसर पर टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स एवं टूरिज्म से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधित्व उपस्थित थे। टूर्नामेंट में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एडीजी सुश्री रुपिंदर बरार विशेष रूप से शामिल हुईं।
आयोजक संस्था फिक्की के चेयरमैन इरफान अहमद गुजू, को- चेयरमैन फिक्की राजेश शर्मा एवं राजन सहगल, अध्यक्ष, इंडिया गोल्फ टूरिज्म एसोसिएशन के द्वारा विजेताओ को शुभकामनाएं और समस्त प्रतिभागियो को टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया ।
यह भी पढ़ें- स्टील वस्तुओं के उत्पादकों के लिए पैंथर शॉट एक शानदार विकल्पः शर्मा
One Comment
Comments are closed.