रायपुर 16 जून 2021। कोरोना काल में हो रही शादियों का सूनापन अब खत्म होने वाला है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शादियों में बैंड पार्टी, धुमाल बजाने की अनुमति दे दी है। कोरोना में हो रही शादियों में कई तरह का पाबंदियां लगायी गयी थी। हालांकि मेहमानों की संख्या पूर्व की भांति अभी भी 50 ही रखा गया है, लेकिन शादियों में बैंड व धुमाल बजाने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर रायपुर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
इसके तहत धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होगी। धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी में केवल बैण्ड के बजाने की अनुमति होगी। साउण्ड बॉक्स जिनका पी.एम.पी.ओ. 200 वॉट से अधिक न हो को ही बजाने की अनुमति होगी। धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जायेगा। केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर बजाने की अनुमति अधिकतम समय रात्रि 10.00 बजे तक के लिए मान्य होगा। जिस क्षेत्र में धुमाल/ब्रास बैंण्ड एवं बैंड पार्टी बजाया जाना है, उसके पूर्व उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को पूर्व सूचना देना होगा।
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को झटका, वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरे से सात खिलाड़ी पीछे हटे
One Comment
Comments are closed.