Close

राहुल गांधी की चेतावनी- कोरोना की तीसरी लहर आएगी, मोदी सरकार बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन की करे तैयारी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र को आगाह किया. कोरोना पर राहुल गांधी ने श्वेत पत्र जारी किया है. राहुल ने कहा, श्वेत पत्र का लक्ष्य देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है. पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. इसलिए हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से इंतजाम कर लेना चाहिए. दूसरी लहर की भी वैज्ञानिकों ने पहले चेतावनी दी थी.

एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने कहा, ‘वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई. लेकिन केवल एक दिन ही नहीं हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगना चाहिए. आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना हार सकता है. कोरोना पर सरकार को अपनी गलतियां भी सुधारनी होगी.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘शायद हिंदुस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहां वैक्सीन के लिए पैसा लिया जा रहा है. ये समय अपनी वाहवाही करने का नहीं है. जब कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए तो आप अपनी वाहवाही कीजिए. कोविड देश में बहुत जबरदस्त नुकसान पहुंचाएगा. पहली लहर के पहले मैंने बोला, दूसरी लहर के पहले मैंने बोला, अब तीसरी लहर से पहले बोल रहा हूं. इसलिए पूरी तैयारी आज से ही शुरू हो जानी चाहिए.’

 

यह भी पढ़ें- सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी में दर्ज की गई गिरावट, जानें क्या है आज के भाव

One Comment
scroll to top