Close

जानिए- देश के अलग अलग शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा है सोना?

 देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुबंई, कोलकाता और चेन्नई में सोने की कीमतों में कमी आयी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम  46,150 हैं, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम  50,250  हैं. चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम  44,400 हैं, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम  48,440  हैं.

कोलकाता में सोने का भाव रु. बिना बदलाव 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम  49,210 हैं. वहीं  10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम  49,210  हैं. महानगर मुंबई में सोने के भाव की बात करें तो  10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम  46,190 हैं. वहीं  10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम  47,190 हैं.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 93 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले दिन सोना 46,376 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन बंद भाव 66,690 रुपये था.

 

यह भी पढ़ें- एनर्जी बिजनेस में होगा बड़ा मुकाबला, 75,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गौतम अडाणी को टक्कर देना चाहते हैं मुकेश अंबानी

One Comment
scroll to top