Close

आईएमए रायपुर का चिकित्सा दिवस कार्यक्रम आज, “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से तीन डाक्टर सम्मानित होंगे

रायपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर का “चिकित्सक दिवस” का कार्यक्रम 1 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा परिवहन, पर्यावरण, आवास, वन एवं कानून मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए आर दल्ला,  डॉ. ललित शाह तथा डॉ. विजय पी मखीजा को समाज तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुछ चिकित्सकों ( ये सम्मान पिछले वर्ष घोषित कर दिए गए थे ) तथा महामारी के दौरान आम जनता के लिए खाने-पीने से लेकर ऑक्सीजन तथा हॉस्पिटल में भर्ती कराने की व्यवस्था करने में संलग्न एवं निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कुछ सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा।

सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्सकों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. डॉ. ओपी सुंदरानी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल  केयर डिपार्टमेंट, पंडित लाल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर
  2. डॉ. ओमकार खंडवाल प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बाल्य एवं शिशु रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद
  3. डॉ. अजोय बेहरा प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, पलमोनरी मेडिसिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर
  4. डॉ. अतुल जिंदल प्रोफ़ेसर शिशु रोग विभाग इंचार्ज कोविड- यूनिट  एम्स रायपुर
  5. डॉ भारत भूषण बोर्डे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा
  6. डॉ के आर सोनवानी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा
  7. डॉ कपिल देव कश्यप ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुकमा
  8. डॉ राजेंद्र खंडेलवाल कोविड- टेस्टिंग प्रभारी दुर्ग शहर , नोडल ऑफिसर, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, दुर्ग
  9. डॉ. अर्चना चौहान , डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर, आरसीएच एवं पीसीपीएनडीटी, दुर्ग
  10. डॉ. राघवेंद्र राय, कंसलटेंट एंड हेड इंटरनल मेडिसिन, पल्स हॉस्पिटल, भिलाई
  11. डॉ वीके गोयल भिलाई
  12. डॉ. आशुतोष तिवारी महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर
  13. डॉ. सिद्धार्थ वर्मा  क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, केयर एंड क्योर, हॉस्पिटल बिलासपुर
  14. डॉ. आरती पांडे प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष नाक कान गला रोग विभाग सिम्स बिलासपुर
  15. डॉ. शैलेंद्र गुप्ता प्रोफ़ेसर नाक कान गला रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर
  16. डॉ. रोशन लाल वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज महासमुंद
  17. डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा कंसलटेंट पल्मनोलॉजिस्ट फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़
  18. डॉ. नवीन दुल्हानी विभागाध्यक्ष मेडिसिन डिपार्टमेंट, शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल एवं बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर
  19. डॉ. खिलेश्वर सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग, शहीद महेंद्र कर्मा अस्पताल एवं स्वर्गीय बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर
  20. डॉ. योगेश्वर जयसवाल कोविड- अस्पताल माना एवं आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर ,वर्तमान में सिम्स बिलासपुर में पदस्थ
  21. डॉ. हीरामणि लोधी   डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसिया, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर
  22. डॉ कुलवंत सिंह अजमानी मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद
  23. डॉ राकेश गुप्ता वरिष्ठ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ तथा चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़
  24. डॉ विकास अग्रवाल फैमिली फिजिशियन तथा अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर

सम्मान प्राप्त करने वाली संस्थाओं के नाम इस प्रकार है-

  • अक्षय पात्र फाउंडेशन
  • गुरु आसरा सिक्ख सेवा समिति टाटीबंध
  • गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा टाटीबंध
  • भगवान महावीर जन कल्याणक समिति
  • छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज
  • छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन।
  • प्रांतीय वैश्य तैलिक साहू समाज समिति
  • पॉलिसी एनालिसिस रिसर्च फाउंडेशन
  • वी द पीपल

“लाइफ टाइम अचीवमेंट” सम्मान प्राप्त करने वाले चिकित्सकों का परिचय :

  • डॉ. ए आर दल्ला

बहुआयामी प्रतिभा के धनी गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से शिक्षा प्राप्त डॉ. दल्ला सामाजिक, चिकित्सकीय, पर्यावरण और पुनर्वास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश चेयरमैन के रूप में कार्यकाल में आधुनिक ब्लड बैंक की स्थापना हुई, जहां सिकल रोगियों को निशुल्क रक्त दिया जाता है । उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया तथा एक पुस्तक लिखी, जिसका विमोचन पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न आदरणीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने किया। इसके अतिरिक्त वे छत्तीसगढ़ हॉर्टिकल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष तथा प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष भी रहे। वे एमपी छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा मेडिकल कॉलेज की इथिकल कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं और पर्यावरण से जुड़ी अनेक संस्थाओं के सदस्य रहे हैं।

  • डॉ. ललित शाह

डॉ. ललित शाह छत्तीसगढ़ के प्रथम मूत्र रोग विशेषज्ञ है। रायपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा एम एस करने के बाद उन्होंने मूत्र रोग में एमसीएच की डिग्री पीजीआई चंडीगढ़ से प्राप्त की तथा पिछले 40 वर्षों से रायपुर शहर में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त 2007 में एलएलबी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। चिकित्सकों को कानून सम्मत राय देने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और तथा चिकित्सकों को चिकित्सकीय व्यवसाय के अंतर्गत कानून से संबंधित सलाह देने के लिए उन्होंने मंच से 250 से अधिक बार अपने अनुभव वक्ता के रूप में साझा किए हैं। वे यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के Legal cell Convenor तथा वेस्ट जोन यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं।

  • डॉ. विजय पी मखीजा

डॉ. विजय पी मखीजा ने 1981 में एमबीबीएस पास करने के बाद 1985 में बाल्य एवं शिशु रोग चिकित्सा में दक्षता प्राप्त की तथा पिछले 37 वर्षों से रायपुर शहर की जनता को अपनी सेवाएं दे रहे हैं । छात्र जीवन में उन्होंने कई स्वर्ण पदक प्राप्त किए । वे अकादमिक रूप से बहुत सक्रिय हैं तथा उन्होंने कई कॉन्फ्रेंस में कोऑर्डिनेटर और आईएमए की सफल स्टेट कान्फ्रेंस में साइंटिफिक चेयरमैन की भूमिका निभाई है। अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने शिशु रोग चिकित्सकों के लिए कई पुस्तकें लिखी हैं । इसके अतिरिक्त बच्चों के माता-पिता तथा बच्चों के लिए भी उन्होंने कुछ पुस्तकें लिखी है, जिनमें प्रमुख हैं…. आप और आपका बच्चा, आत्मसृजन, पर्ल्स आफ विसडम, समझ के मोती सक्सेस एंड बियोंड । साथ ही समाज को । स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके अंतर्गत उन्होंने कई कैंप का आयोजन किया है एवं वक्ता भी रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:- शिवसेना की जड़ों में छाछ और मुंह में खीर

scroll to top