Close

कौशल विकासः साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स 6 माह में सिखाएगा ’मशीन ऑपरेट-ब्लो मोल्डिंग’

रायपुर। सेंट्रल इंस्ट्टियूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलाॅजी (सिपेट), भनपुरी, रायपुर परिसर में साउथ ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड ने प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा। इसके तहत युवाओं को 6 माह की अवधि में ’मशीन ऑपरेट-ब्लो मोल्डिंग’ सिखाएगा। उसके बाद रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।

6 माह की अवधि का ’मशीन ऑपरेटर-ब्लो मोल्डिंग’ पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीएस डाॅ. श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष, (सीएसआर समिति एसईसीएल) के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक, (सीएसआर) एसईसीएल डाॅ. केएस जाॅर्ज की उपस्थिति में किया गया।

विदित हो कि सिपेट में कौशल विकास प्रशिक्षण के विभिन्न लघु अवधि कार्यक्रम, विभिन्न संस्थाओं के प्रायोजन में संचालित किए जाते हैं। इसी के अंतर्गत इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन सामारोह के दौरान एसईसीएल के नवागत सीएसआर समिति के अध्यक्ष सीएस डाॅ. श्याम अग्रवाल ने सिपेट का भ्रमण किया। जहां मौजूद तकनीकी सुविधाओं मशीनों का अवलोकन कर सिपेट की पूर्ण जानकारी ली गई। वहीं सिपेट द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियां तथा तकनीकी सहायता सेवाओं के स्तर को देखते हुए सिपेट संस्थान की सराहना की। वहीं नवयुवकों के भविष्य को उज्जवल बनाने सिपेट के योगदान की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया।

उद्घाटन समारोह में सिपेट से संस्थान के निदेर्शक एवं प्रमुख डाॅ. आलोक साहू ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हितग्राहियों के लिए पूर्णतः निशुल्क है, जिसमें भोजन, आवास, पाठ्यक्रम सामग्री संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बैच के सभी 40 प्रशिक्षार्थियों को शत-प्रतिशत रोजगार प्रदान कराया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन अधिकारी (का. एवं प्रशा.) तथा प्रशिक्षण प्रभारी नीतेश कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में उपप्रबंधक (सीएसआर), एसईसीएल संपत गेलम तथा सिपेट से डाॅ. एसके सामल, श्रीमती अंबिका जोशी, जितेन्द्र महासेठ आदि सहित लघुवधि प्रशिक्षण विभाग के कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

scroll to top