Close

खुशियों की रेलः अंबिकापुर से छत्तीसगढ़ को नई ट्रेन, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। अंबिकापुरवासियों की खुशियों का आज ठिकाना नहीं रहा। महावेद का पवित्र महीना सावन के पहले दिन छत्तीसगढ़ को दिल्ली तक सीधी रेल सेवा की सौगात जो मिली है। केंद्र सरकार ने जनता की सालों पुरानी मांग जो पूरी कर दी है।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ वासियों को निजामुद्दीन के लिए एक नई ट्रेन की सौगात मिल गी है। इस ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरवर्ती झंडी (रिमोट दबाकर) दिखाकर रवाना किया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अम्बिकापुर एवं निज़ामुद्दीन के मध्य 04044/04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। जिसका शुभारंभ विधिवत तरीके से किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर अम्बिकापुर में सांसद रेणुका सिंह, राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं पारस नाथ रजवाड़े, विधायक/भटगांव उपस्थित थे।

यहां रहेगी ट्रेन का स्टॉपेज
14 जुलाई, 2022 को 00864 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से सुबह 09.30 बजे शुभारंभ किया गया। इस गाड़ी को पहले दिन 14 जुलाई , 2022 को स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी। यह गाड़ी बिजुरी 11.50/1155 बजे, अनुपपुर 13.35/12.37 बजे, शहडोल 13.15/13.17 बजे, कटनी मुरवारा 16.00/16.05 बजे, सागर 18.30/18.32 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई 21.25/2.21.30 बजे, ग्वालियर 22.30/22.32 बजे, आगरा कैंट 00.25/00.30 बजे, मथुरा 01.10/01.12 बजे एवं निज़ामुद्दीन 04.35 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी का नियमित परिचालन 19 जुलाई, 2022 से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04043/04044 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई, 2022 को निज़ामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को एवं 21 जुलाई, 2022 को अम्बिकापुर से प्रत्येक गुरुवार को नियमित से परिचालन होगा।

scroll to top