Close

ट्रांसफर पर बैन हटाने गठित 5 सदस्यीय मंत्री मंडलीय उपसमिति देगी रिपोर्ट, सीएम लेंगे फैसला

रायपुर। गुरुवार को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में लंबे समय से ट्रांसफर को लेकर मांग पर फैसला लिया गया।

तत्काल ट्रांसफर पर बैन हटाने राज्य सरकार ने मंत्रीमंडलीय उपसमिति गठित कर दी। कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पर बैन हटाने के लिए मंत्रीमंडलीय उपसमिति के सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई। बैठक में सीएम ने मंत्रीमंडलीय उप समिति को यथा शीघ्र रिपोर्ट देने कहा गया है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मंत्री मंडलीय उप समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया और अनिला भेड़िया को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया।

इससे पहले कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस को ब्रीफिंग में मंत्री मोहम्मद अकबर ने संकेत दिए थे कि मंत्री मंडलीय उप समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ट्रांसफर पर फैसला लेगी।

बताया गया कि विधानसभा के मानसून सत्र के बाद इस पर सरकार निर्णय करेगी। अब आज के कैबिनेट की बैठक में अंतिम अधिकार मुख्यमंत्री को दे दिया गया है। उप समिति अपनी सिफारिश शासन को सौंपेगी, जिस पर सीएम के अनुमोदन से निर्णय होगा। अब कैबिनेट में नहीं जाएगा।

scroll to top