Close

मणिपुर हिंसा : देश भर में लोगों में आक्रोश, आप देश भर में कल करेगी प्रदर्शन

नेशनल न्यूज़। आम आदमी पार्टी (आप) मणिपुर की खराब स्थिति के मुद्दे पर मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। कई विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर सदन में बयान देने की मांग की।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

मणिपुर में चार मई को दो महिलाओं के यौन-उत्पीड़न की घटना का वीडियो गत बुधवार को सामने आने के बाद राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था। मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि नगा और कुकी जैसे आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

scroll to top