Close

सावन के पहले सोमवार को इस अशुभ योग में भूलकर भी न करें शिव की पूजा, आ सकती हैं मुश्किलें

आज 26 जुलाई 2021 को सावन मास का पहला सोमवार है. सावन मास भगवान शिव को बहुत प्रिय है. इसलिए शिव भक्त सावन मास में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं. सोमवार का दिन भी भगवान शिव को समर्पित होता है. जब सावन का महीना हो और उसमें भी सोमवार का दिन हो तो शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व और बढ़ जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन के पहले सोमवार के दिन दो शुभ योग गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga) और बुधादित्य योग (Budhaditya Yoga) का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार सावन के पहले सोमवार पर चंद्रमा और गुरू की युति से गजकेसरी योग और कर्क राशि में सूर्य और बुध ग्रह की युति से बुधादित्य योग बन रहा है. गजकेसरी योग ज्योतिष में बहुत शुभ और मंगलकारी माना जाता है.

वहीं सावन के पहले सोमवार यानी 26 जुलाई के दिन कुछ अशुभ मुहूर्त भी बन रहें हैं. ऐसे में शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करते समय इस अशुभ मुहूर्त का जरूर ध्यान रखें नहीं तो सावन सोमवार व्रत और भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा का कोई पुण्य लाभ नहीं मिलेगा. इस लिए आइये जानें इस अशुभ मुहूर्त को जिसमें भगवान शिव की पूजा वर्जित है.

आज के अशुभ मुहूर्त

  1. आज राहुकाल का समय – सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक.
  2. यमगंड– सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक.
  3. गुलिक कालआज 26 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक
  4. दुर्मुहूर्त काल– दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से 01 बजकर 49 मिनट तक. इसके बाद 03 बजकर 38 मिनट से 04 बजकर 32 मिनट तक.
  5. पंचक– आज पूरा दिन पंचक रहेगा.
  6. भद्रा- दोपहर 03 बजकर 24 मिनट से 27 जुलाई सुबह 02 बजकर 54 मिनट तक.

 

यह भी पढ़ें- सैलरी पर टैक्स बचाने के ये हैं आसान तरीके, रिटर्न के साथ आपका रिटायरमेंट फंड भी होगा तैयार

One Comment
scroll to top