रायपुर। पवित्र सावन माह में वातावरण पूरी तरह भक्तिमय, शिवमय हो गया है। देवालयों में भजन-कीर्तन चल रहा है। श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा हुआ है। इसी के तहत सफायर ग्रीन के रहवासी सिंह परिवार ने विधानसभा रोड स्थित श्री राम दरबार में सुंदरकांड, शिव भजन संध्या का आयोजन किया गयाl जहां लोग भक्ति में डूबे रहे। अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया।
सुंदरकांड व भजन मंडली ने भक्तिमय वातावरण में भजन पेश कर वातावरण को भक्तमय बना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद लेते हुए भक्ति में डूबे रहे। वहीं चारों दिशाओं में बाबा भोलेनाथ का जयकारा गूंज रहा थाl
आदित्य राजे के दादाजी केपी सिंह ने कहा कि मनुष्य की धार्मिक वृत्ति ही उसकी सुरक्षा करती है। धार्मिक व्यक्ति दुःख को सुख में बदलना जानता हैl आदित्य के पिता अखिलेश सिंह, बहन आस्था सिंह ने आए हुए सभी ब्राह्मणजनों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत कियाl इस आयोजन में परिवारिक सदस्य, मित्रगण, सफायर ग्रीन के रहवासियों का सहयोग रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ फूड कारपोरेशन के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह बाबरा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद प्रमोद मिश्रा, पंडित यदुमणि त्रिपाठी, मुक्तिनाथ पांडे, राजपुरोहित रंजीत बाबा, जग्गू सिंह ठाकुर, सुनील सिंह, गौरव सिंह, शेषनाथ तिवारी, कुंदन सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह, धीरेंद्र शर्मा, पल्लीवाल, जेपी सिंह, प्रकाश कलचुरी, मिथलेश सिंह, प्रदीप राज हाड़ा आदि मौजूद थेl