Close

रक्षाबंधन और तीज पर रेलवे ने 20 गाड़ियों में बढ़ाए एक्स्ट्रा कोच

ट्रेनों

नई दिल्ली। रक्षाबंधन व तीज के अवसर पर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगा दिए हैं। अगस्त में त्यौहारों के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गई है। इसलिए वेटिंग लिस्ट भी लंबी है। स्थिति यह है कि ट्रेनों में वेटिंग 250 से 300 तक पहुंच गई है। इसके चलते यात्रियों में मारामारी की स्थिति बन गई है।ऐसे में विभाग ने यात्रियों को राहत देने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है।

अगस्त में आने वाले त्योहार

मोहर्रम, रक्षा बंधन, हल षष्टी, जन्माष्टमी, तीज और गणेश चतुर्थी सहित कई पर्व अगस्त माह में आने वाला है। यही वजह है कि डेढ़ से दो माह पहले तक पूरे अगस्त भर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई गाड़ियों में बुकिंग फूल हो गई है। अब सफर करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि रेलवे को ट्रेनों में एक्सट्रा कोच का इंतजाम करना पड़ रहा है।

इन गाड़ियों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर 5 अगस्त से 31 और इंदौर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस में कोरबा से 5 से 31 अगस्त और इतवारी से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में इतवारी 6 से 1 एक सितंबर और बिलासपुर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 5 से 31 अगस्त और रीवा से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 8 से 31 अगस्त और भोपाल से 10 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 5 से 31 अगस्त और भोपाल से 6 से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 5 से 31 अगस्त और अंबिकापुर से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18756/18755 अंबिकापुर -शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अंबिकापुर से 6 से 1 सितंबर तक और शहडोल से 6 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 15 से 30 अगस्त और भगत की कोठी से 18 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 18 से 27 अगस्त और बीकानेर से 21 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।

 

यह भी पढ़ें:- शिक्षक और सहायक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन 8 अगस्त से शुरू

scroll to top