Close

14 अगस्त राशिफल: मेष और कन्या राशि वाले न करें ये काम, जानें अपना आज का दिन

मेष- आज के दिन मन में अहंकार कि भावना नहीं लानी है, अत्यधिक अहंकार पुण्यों का क्षण कर सकता है. एक बात ध्यान रखें, यदि कोई मदद की उम्मीद लेकर आता है तो उनका उपहास नहीं उड़ाना है. ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने के लिए तनाव लेने के बजाय आनंद लेते हुआ कार्य को निपटाना होगा. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. सेहत में कल की भांति आज भी सांसों से संबंधित परेशानियों या आप अस्थमा के रोगी हैं, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम करना न भूलें. अपने से बड़े और बुजुर्गों की सेवा करें उनका आशीर्वाद आपके लिए सदैव उपयोगी है.

वृष- आज का दिन आपके लिए अच्छा है, इसलिए समय का सद्पयोग करते हुए एक अच्छी जीवन शक्ति और स्वास्थ्य का आनंद लें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्यों को लेकर तनाव होने की आशंका है, वहीं दूसरी ओर दिन के अंत तक कार्य को लेकर स्थितियां आपके काबू में होगी. व्यापारियों को आज तैस मे आकर फैसला लेने से बचना चाहिए अन्यथा व्यापार में नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग बिना सोचे-समझे निर्णय तक न पहुंचे. हेल्थ की बात करें तो दिन सामान्य रहने वाला है. परिवार में सभी के साथ सौम्य व्यवहार करें, विवाद होने की आशंका है जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो सकता है.

मिथुन- आज के दिन पिछले रोग व चिंता में कुछ राहत मिलेगी जिससे मन आनंदित रहेगा. ऑफिस में कार्यकुशलता में वृद्धि होती दिखाई दे रहीं है, लेकिन वहीं दूसरी ओर उच्च अधिकारियों का व्यवहार कुछ कठोर हो सकता है. व्यापारियों को अनुभवी लोगों से सलाह लेकर ही कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. जो युवा वर्ग कला, संगीत आदि से जुड़े हैं उनको इस ओर अत्यधिक अभ्यास करने की सलाह दी जाती है. सेहत में गैस्टिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खाने में ऑयली व मसालेदार भोजन से परहेज करें. सगें-सम्बन्धियों से रिलेशन मजबूत होते दिखाई दे रहें है, उनसे फोन पर संपर्क बनाए रखें.

कर्क- आज के दिन की शुरुआत देवी की उपासना व भक्ति भाव के साथ आरम्भ करें हो सके तो प्रभु को घर में ही मीठा बना कर भोग लगाए. विश्व में संकट को कम करने की प्रार्थना करें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को हो सकता है आज भी बॉस व उच्चाधिकारी से मन-मुताबिक कार्य न मिले, तो दिल छोटा न करें. खुदरा व्यापारियों को छोटे-मोटे लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत में सिर दर्द की समस्या आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. मित्रों के साथ स्वाभिमान के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहिए, बल्कि एक दूसरे के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा.

सिंह- आज के दिन आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि लेंगे, पिछले किए गए परिश्रम का अब लाभ मिलने का समय आ गया है. ऑफिशियल कार्यों को करने में मेहनत के साथ भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग धन संबंधित मामलों में सचेत रहें, अन्यथा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा जिससे वह अपने कठिन विषयों को याद करने में सफल हो सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज वाहन तेज गति में न चलाए, ग्रहों का कांबिनेशन दुर्घटना करने का फिराक में है. परिवार में बड़े हो या फिर बच्चे, सभी के साथ मिलकर मौज मस्ती करनी चाहिए.

कन्या- आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा को कम न होने दें, कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इस समय आप भलिभांति जानते हैं. ऑफिशियल कार्य करने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि कार्य गलत हो सकता है. बड़े व्यापारी वर्ग रुकी हुई योजनाओं को आरंभ कर सकते हैं. युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. निस्संदेह ज्ञान में भी लगातार अपडेट हो रहें हैं, वर्तमान समय का लाभ लेते हुए नई-नई चीजों को सीखने का प्रयास करें. स्वास्थ्य लाभ के लिए आज भी प्रसन्न का दामन नहीं छोड़ना है. परिवार में दूसरों के विवाद में खुद को इन्वॉल्व न करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.

तुला- आज के दिन धैर्य बनाएं रखना होगा, तैश में कर कोई निर्णय न लें. ग्रहों के प्रभाव के चलते आपको क्षणिक क्रोध आ सकता है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कल की तरह आज भी बॉस की बातों का पालन करना चाहिए उनके द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता दें. इलेक्ट्रिक डिवाइस के सामानों का व्यापार करने वालों को बदलाव करना होगा, जिससे व्यापारिक स्थितियां सामान्य होगी. साइंस साइड व मैथ के विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. आज गरीष्ठ भोजन करने से बचना चाहिए, हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें. छोटों का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसको लेकर आप चिंताग्रस्त रहने वाले है.

वृश्चिक- आज के दिन वरिष्ठ एवं गुरुजनों से आपको महत्वपूर्ण राय मिल सकती है. कर्मक्षेत्र में आप लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगें और अपनी सकारात्मक छाप भी दूसरों के दिल पर छोड़ेंगे. जो लोग तकनीकी संबंधित कारोबार करते हैं उनके लिए दिन मुनाफ़े से भरा हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के अलावा रूचि के कार्य भी कर सकते हैं. सेहत में हो सकता है दिन के अंत तक आपको स्वास्थ्य से संबंधित कुछ समस्या का सामना करना पड़े, बीमार चल रहें लोग अधिक सचेत रहें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

धनु- आज के दिन किसी अपने का साथ परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद करेगा. जो लोग नौकरी की खोज में है, उनको प्रयासों में तेजी लानी होगी, क्योंकि समय अनुकूल चल है. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है. धार्मिक किताबों का व्यापार करने वालों के लिए दिन छोटे-मोटे लाभ लेकर आ सकता है. युवा वर्ग को मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा. सेहत में दवाओं का प्रयोग करने से पहले उसकी एक्सपॉयरी डेट अवश्य देख लें. पैतृक संपत्ति को लेकर यदि विवाद चल रहा है, तो आज स्थितियों में सुधार आएंगा और किसी तीसरे की मध्यस्था समझौते तक ले जाएंगी.

मकर- आज के दिन की शुरुआत आजीविका को बढ़ाने की प्लानिंग के साथ करनी चाहिए, समय उपयुक्त है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करना होगा. दवाइयों का कारोबार करने वालों को स्टॉक को चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि सॉट न होने से परेशानी का सामाना उठाना पड़ सकता है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में पूरी जी-जान लगा देनी चाहिए. सेहत में पौष्टिक आहार और व्यायाम पर ध्यान दें, साथ ही कार्य और आराम में सन्तुलन बना कर चलना होगा. ग्रहों की नकारात्मक स्थितियाँ घरेलू सामंजस्य को प्रभावित कर सकती हैं, सभी के साथ ताल-मेल बना कर चलें.

कुंभ- आज के दिन ग्रहों का आशीर्वाद आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला रहेगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है, वहीं दूसरी ओर प्रोमोशन मिलने की भी संभावनाएं बनी हुई है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से अपना बकाया धन मांग सकते हैं, जिससे व्यवसाय में चल रही आर्थिक समस्या कुछ हद तक दूर होगी. छात्रों की स्थिति बेहतर होगी, किसी सहपाठी की मदद से जटिल विषयों को समझने में भी सक्षम होंगे. हेल्थ की बात करें तो स्वस्थ्य रहने के लिए शारीरिक एक्टिविटी रखनी जरूरी है, इसके लिए डांस कर सकते हैं. घर के नवजात शिशुओं का ध्यान रखें.

मीन- आज के दिन कोई सुझाव न मिल रहा हो तो शांति की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए. ऑफिशियल कार्य को लेकर नयी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, यह एक प्रोमोशन का रूप भी हो सकता है. व्यापार के मामले में नई योजनाएँ बना चाहिए, जिसमें आपके मित्र साथ भी देंगे. हेल्थ में आज स्वस्थ रहने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर चल रही महामारी (कोरोना) के प्रति भी अलर्ट रहना होगा. परिवार के लोगों से चर्चा करें, साथ ही सकारात्मक माहौल बनाते हुए सबको पॉजिटिव रखें. धार्मिक अनुष्ठान के लिए कहीं से निमंत्रण प्राप्त हो सकता है.

scroll to top