Close

जे योगानंदम कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस विंग ने तिरंगा यात्रा से चलाया घर-घर तिरंगा अभियान

रायपुर। देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा जगाने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव पर “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान जारी है। इसके तहत शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

कॉलेज के सीजी नेवल एनसीसी डिविजन के कैडेट्स, 8 सीजी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयं सेवकों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर से निकाली तिरंगा यात्रा में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी ने तिरंगा लहराकर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के नेवल यूनिट के डिवीज़न कमांडर सब लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल रामटेके, ते अरुणा ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुनील कुमार तिवारी एवं डॉ. भूपेंट करवंदे ने किया।

scroll to top