Close

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से नहीं आ रहा बाज, जैश के तीन कुख्यात आतंकवादी बड़े प्लान के साथ भारत में घुसे

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जैश-ए-मोहम्मद के तीन कुख्यात आतंकवादी तबाही के बड़े प्लान के साथ भारत में घुस चुके हैं. यह तीनों पाकिस्तानी बताए गए हैं और इनके निशाने पर वीआईपी और दिल्ली है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. खुफिया एजेंसियों को जो ताजा इनपुट मिले हैं उनके मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में रचा है तबाही का बड़ा प्लान और इस प्लान के तहत आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ करा दी गई है खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इनके नाम है. गुल जान, निवासी पख्तूनख्वा पाकिस्तान, जुम्मा खान, निवासी उत्तरी वजीरिस्तान, शकील अहमद, निवासी बहावलपुर पाकिस्तान.

खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह तीनों जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के बेहद करीबी बताए जाते हैं और इन तीनों ने भारत में घुसपैठ करने के पहले जैश और आईएसआई के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी और वहीं पर इन्हें टारगेट प्लान बताए गए थे. खुफिया दस्तावेजों के मुताबिक इन तीनों पाकिस्तानी आतंकवादियों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग कराई गई है और इन तीनों को भारत भेजने के पहले अफगानी पहचान के दस्तावेज भी दिए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ने जम्मू कश्मीर की सियालकोट सेक्टर के रास्ते से भारत में घुसपैठ की और उसके बाद इनकी लोकेशन अनंतनाग की तरफ मिली अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों के साथ दो कश्मीरी भी हैं जो इन तीनों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक इनके निशाने पर वीआईपी और दिल्ली भी है ऐसे में खुफिया एजेंसियों की इस अलर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं.खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इन तीनों के पास कुछ नक्शे भी बताए गए हैं साथ ही इन तीनों को आत्मघाती हमले के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है ऐसे में खुफिया एजेंसियों को शक है यह तीनों एक बड़ी तबाही के प्लान के साथ भारत आए हैं फिलहाल सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां इन तीनों की तलाश कर रही है

scroll to top