छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में ITBP के दो जवान शहीद हो गए. हमले को अंजाम देने के बाद नक्सली जवानों का हथियार लेकर फरार हो गए. बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कडेमेटा में आईटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमले में दो आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर नक्सली मौके से फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ITBP की 45वीं बटालियन का एक दस्ता इलाके में निकला था. जब ये दस्ता कैंप से 600 मीटर की दूरी पर था इसी दौरान नक्सलियों ने गोली चलाई. इस हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरमुख सिंह शहीद हो गए. सुंदरराज ने कहा कि सूचना मिलते ही जवान वहां पहुंचे और शहीद के शवों को लाया गया.
यह भी पढ़ें- 6 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ तीन गुना, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया कमाल
One Comment
Comments are closed.