Close

सद्भावना दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने दिलायी सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की शपथ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भभावना दिवस’ के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी लोग ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली

जब भी बात आधुनिक भारत के विकास होगी तो उनमें प्रमुख नाम स्व राजीव गांधी जी का होगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव जी का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने हर नागरिक के जीवन की सभी जटिलताओं को न्यूनतम् करने के लिए काम किया। चाहे वे जटिलताएं प्रशासनिक कामकाज से संबंधित रही हों, चाहे नागरिक सुविधाओं से, या फिर आर्थिक विकास से। भारत में टेलीकॉम, कम्प्यूटर, साइंस एंड टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में हुए विकास के लिए हम उनके योगदान को याद करते हैं। गांवों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए राजीव जी द्वारा की गई पहल को आगे बढ़ाते हुए हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने न्यूनतम आय योजना का विचार सामने रखा था। इसी योजना को हम न्याय योजना के रूप में भी जानते हैं।

यह भी पढ़ें:- बिलासपुर संभाग में अति भारी, रायपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

One Comment
scroll to top