Close

सोने-चांदी की कीमतों का क्या है हाल, जानिए आज का ताजा अपडेट

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों की तर्ज और खराब मैक्रो इकोनॉमिक डेटा की वजह गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम में इजाफा दर्ज किया गया है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में नरमी को न देखते हुए भी गोल्ड के दाम फिर बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को एमसीएक्स में सोने की कीमत 0.42 फीसदी यानी 219  रुपये बढ़ कर 52,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी 1.42 फीसदी यानी 957 रुपये बढ़ कर  68,552  रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम गिरे

अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 53,185 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं फ्यूचर गोल्ड की कीमत 52350 रुपये प्रति दस ग्राम रही. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 1492  रुपये घट कर 52,819 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन दिल्ली के सर्राफा बाजार में इनकी कीमतों में गिरावट दिखी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1476 रुपये घट कर 67,924 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में भी बढ़ा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़ कर 1945.45 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. घरेलू बाजार में इस महीने की 7 तारीख ( 7 अगस्त, 2020) को सोना अब तक के शिखर यानी 56,191 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 0.33 फीसदी बढ़ कर 1253.38 टन पर पहुंच गई.

scroll to top