Close

मैट्स यूनिवर्सिटी में परिचर्चाः वक्ताओं ने समझाया अध्यात्म योग की भूमिका और आत्म चेतना प्राप्त करने का तरीका

रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को गतिशील बनाए रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों के तहत विज्ञान स्कूल ने कार्यक्रम रखा। जहां अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस- एक सतत और न्यायसंगत दुनिया के लिए बेहतर सुधार पर परिचर्चा हुई। वक्ताओं ने भगवत गीता और भगवान के साथ एक होने का संदेश भी दिए।

यूनिवर्सिटी के विभाग ने इस दौरान “युवाओं के जीवन में आध्यात्मिकता” विषय के साथ एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। इस्कॉन यूथ फोरम, रायपुर के निदेशक तमाल कृष्ण दास प्रभुजी इस दौरान के प्रमुख वक्ता थे। इस दौरान प्रभुजी ने अध्यात्म योग की भूमिका और आत्म चेतना प्राप्त करने का मार्ग समझाया। उन्होंने भगवत गीता और भगवान के साथ एक होने का संदेश भी दिए। व्याख्यान में 80 से अधिक छात्रों ने भागीदारी दी।

बता दें कि कुलाधिपति गजराज पगरिया, कुलपति डॉ. केपी यादव ने समय-समय पर ऐसी गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर महानिदेशक प्रियेश पगरिया, कुलसचिव गोकुलानंद पांडा, विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सराफ, गतिविधि प्रभारी डॉ. प्रशांत मुंडेजा सहित सभी संकाय के सदस्य उपस्थित थे।

scroll to top