रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के बेटे के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव जी के पुत्र ई. प्रवीण कुमार ध्रुव की कार दुर्घटना में मृत्यु की बहुत ही दुखद सूचना प्राप्त हुई है. वे विद्युत विभाग में इंजीनियर थे. ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
बता दें कि कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की भी मौत हो गई. विधायक के बेटे प्रवीण कुमार ध्रुव समेत तीनों मृतक विद्युत विभाग में कार्यरत थे.
यह भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेन से 29 अगस्त को अयोध्या जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद, रामलला के करेंगे दर्शन
Post Views: 308
One Comment
Comments are closed.