Close

ऑयली स्किन के कारण स्किन पर हैं ओपन पोर्स, इन घरेलू नुस्खों से करें ठीक

कोई भी महिला यह चाहती है कि उसकी स्किन खूबसूरत और बेदाग दिखे. लेकिन आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए बिलकुल भी टाइम नहीं है. इस कारण वह अपने पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और उन्हें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होने लगती है. कभी-कभी खराब ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स इस्तेमाल करने की वजह से स्किन पर मौजूद स्किन पोर्स बड़े हो जाते हैं और स्किन ढीली पड़ने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. बता दें की ऑयली स्किन वाले इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

चावल के पानी का टोनर का करें इस्तेमाल

इन चीजों से बनाएं टोनर
चावल का पानी-1/2 कप
गुलाब जल-1 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्‍मच

चावल के पानी का टोनर बनाने की विधि

सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसमें चावल का पानी, गुलाब जल और एलोवेरा जेल लें और मिलाएं.
इस मिश्रण को रात में सोने से पहले टोनर की तरह यूज करें.
अगर पोर्स की समस्या ज्यादा हो तो इसे दिन में 2 से 3 बार यूज कर सकती हैं.

चावल के पानी के बर्फ से सेके चेहरा

चावल Starch-1 कप
विटामिन-ई कैप्सूल- 1
गुलाब जल- 1 चम्मच

चावल के पानी के बर्फ बनाने की विधि

चावल के पानी का Starch निकालने के लिए चावल पका लें और उसका Starch अलग कर लें.
अब इसमें विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल मिलाएं.
अब इसे ice try में रखकर फ्रिज में रखें.
बाद में एक कॉटन के कपड़े में इसे डालकर चेहरे पर लगाएं.
कुछ ही दिनों में आपको इस नुस्खे में आराम मिलेगा और स्किन पोर्स कम हो जाएंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- ये राशियां हैं कृष्ण भगवान को बेहद प्रिय, इन पर होती है विशेष कृपा, क्या आप भी हैं शामिल

One Comment
scroll to top