Close

म्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, एक साल में 66% तक दिया रिटर्न

म्यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. खास बात यह रही है कि म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने पर कहीं अधिक फायदा हुआ है.

SIP विशेषतौर पर नौकरी पेशा लोगों के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है.  दरअसल SIP में पैसा हर माह निवेश किया जाता है. SIP में निवेश कभी भी बंद किया जा सकता है, कभी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. आप SIP बंद करने के बाद भी उसी स्कीम में निवेशित बने रह सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे एसबीआई म्यूचुअल फंड कुछ स्कीम्स के बारे में बताने रहे हैं जिन्होंने एक साल में निवेशकों को 66% तक रिटर्न दिया है. जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में: –

SBI Large & Mid Cap Fund

  • 1 साल में 59.75 फीसदी का रिटर्न.
  • 5 साल में सालाना रिटर्न 14.65 फीसदी रहा.
  • एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड के टॉप शेयरों में एचडीएफसी बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस शामिल हैं.

SBI Small Cap Fund

  • 1 साल में 65.66 फीसदी का रिटर्न.
  • 5 साल में सालाना 21.65 फीसदी रिटर्न.
  • इसके टॉप शेयरों में एल्जी इक्विपमेंट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, जेके सीमेंट, शीला फोम और वी-गार्ड शामिल हैं.

SBI Flexi Cap Fund

  • 1 साल में 55.95 फीसदी का रिटर्न.
  • 5 साल में सालाना 14.92 फीसदी रिटर्न.
  • इसके टॉप शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एसबीआई शामिल हैं.

SBI Focused Equity Fund

  • 1 साल में 52.50 फीसदी का रिटर्न.
  • बीते 5 साल में सालाना 17.03 फीसदी रिटर्न.
  • इसके टॉप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, एल्फाबेट, एचडीएफसी बैंक और डिवाइस लैब्स शामिल हैं.

SBI Bluechip Fund

  • 1 साल में 52.73 फीसदी का जोरदार रिटर्न.
  • 5 साल में 13.37 फीसदी का सालाना रिटर्न.
  • फंड के टॉप शेयर्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक शामिल हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- करनाल में धरना जारी, चंडीगढ़ में किसानों की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस-आप और अकाली दल के नेता

One Comment
scroll to top