Close

मोदी सरकार की अच्छी पहल, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलने वाले है इतने रुपए

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) कोरोना के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों के मासिक वजीफे को 2,000 से बढ़ाकर 4,000 रुपये करने की योजना बना रही है.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस संबंध में अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिला और बाल विकास मंत्रलय ने प्रस्ताव दिया है कि महामारी से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को दिया जाने वाला मासिक सहायता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जाए.

सरकार ने मई में घोषणा की थी कि जिन बच्चों ने माता-पिता या कानूनी अभिभावक/गोद लेने वाले माता-पिता को कोरोना के कारण खो दिया है, उन्हें ‘पीएम-केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत अब तक 3,250 आवेदन मिले हैं, जिनमें से संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा 667 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है. आंकड़ों से यह भी पता चला कि अब तक 467 जिलों से आवेदन मिले हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- राजधानी के जलभराव ने बढ़ाई चिंता, अब रात में भी काम करेगी निगम की टीम

One Comment
scroll to top