Close

मल्टीबैगर स्टॉक: 2021 में इन शेयर्स ने कराई निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई, 5043% तक बढ़े

मल्टीबैगर स्टॉक: वर्ष 2021 शेयर बाजार के निवेशकों की उम्मीदों से बढ़कर रहा है. इस साल सेंसेक्स ने कई माइलस्टोन्स को पार किया. 24 सितंबर 2021 को सेंसेक्स (BSE Sensex) ने पहली बार 60,000 का आंकड़ा पार किया और हरे निशान में रहते हुए 60,048 पर बंद हुआ. खास बात यह रही कि सेंसेक्स ने 50,000 से 60,000 तक का आंकड़ा पार करने में आठ महीने से भी कम का समय लिया. बात अगर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक की करें तो 2021 में अब तक कम से कम 760 स्टॉक दोगुने से अधिक हो गए, जबकि कम से कम 17 शेयर्स में अकेले ईयर-टू-डेट (YTD) आधार पर 1000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. हम आपको बता रहे हैं इन 17 शेयर्स के नाम:

  1. आदिनाथ टेक्सटाइल्स लिमिटेड (YTD आधार पर 5043.27% रिटर्न)
  2. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (YTD आधार पर 3874.36%)
  3. उशदेव इंटरनेशनल लिमिटेड (YTD आधार पर 2480.95%)
  4. टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड (वाईटीडी आधार पर 2035.34% रिटर्न)
  5. चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (YTD आधार पर 1897.29% रिटर्न)
  6. गीता रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (YTD आधार पर 1662.69% रिटर्न)
  7. एशियन पेट्रोप्रोडक्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (YTD आधार पर 1543.08% रिटर्न)
  8. एक्सप्रो इंडिया लिमिटेड (YTD आधार पर 1358.84% रिटर्न)
  9. कल्पना प्लास्टिक लिमिटेड (YTD आधार पर 1274.51% रिटर्न)
  10. जेआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स लिमिटेड (वाईटीडी आधार पर 1203.05% रिटर्न)
  11. क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (YTD आधार पर 1148.78% रिटर्न)
  12. सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (YTD आधार पर 1102.98% रिटर्न)
  13. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (YTD आधार पर 1101.39% रिटर्न)
  14. स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड (YTD आधार पर 1075.63% रिटर्न)
  15. चित्रदुर्ग स्पिनटेक्स लिमिटेड (YTD आधार पर 1067.7% रिटर्न)
  16. वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड (YTD आधार पर 1005.56% रिटर्न)
  17. श्री प्रीकोटेड स्टील्स लिमिटेड (YTD आधार पर 1000.2% रिटर्न)

 

 

यह भी पढ़ें- भारत बंद पर किसानों के साथ हुए विभिन्न संगठन, जय स्तंभ चौक पर किया प्रदर्शन

One Comment
scroll to top