आईपीएल के 14वें सीजन में 11 मुकाबले खेलते हुए हर्षल पटेल ने सिर्फ 13 के औसत से 26 विकेट हासिल किए. हर्षल पटेल इस सीजन में एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट हासिल कर चुके हैं.
हर्षल पटेल आईपीएल के किसी एक सीजन में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के नाम था.
आरसीबी के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. 2015 में चहल ने 23 विकेट हासिल किए थे. लेकिन हर्षल पटेल उनसे अब काफी आगे निकल गए हैं.
हर्षल पटेल के पास एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. ब्रावो ने अब तक एक सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए हैं. हर्षल पटेल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में आनंद गिरि से 7 घंटे तक पूछताछ, आश्रम में लगे CCTV फुटेज खंगालेगी सीबीआई
One Comment
Comments are closed.