रेल मंत्रीं ने लिखा पत्र, सांसद चुन्नीलाल साहू व समिति के सदस्यों ने दिल्ली में रेल मंत्री से की थी मुलाकात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रायपुर से बरगढ़ नई रेल लाईन निर्माण हेतु सर्वे का आदेश जारी कर दिया है । इस संबंध में एक पत्र महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू को पत्र प्राप्त हुआ । रेल मंत्री ने पांच सितंबर को पत्र जारी किया है।
ज्ञातव्य हो कि विगत 3 अगस्त को सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व व सरायपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के सहयोग से रायपुर बरगढ़ रेल लाईन संघर्ष समिति के सदस्य दिलीप गुप्ता ( समन्वयक ) , सरदार प्रीतम सिंह ( उपाध्यक्ष ) , कृष्णचन्द्र पंडा ( महासचिव ) , अभिजीत प्रतिहार ( जनसंपर्क व संगठन सचिव ) व तिलक साहू ( सह सचिव ) ने रेलमंत्री से मुलाकात कर मांगपत्र सौपा था ।
इस संबंध में समिति के समन्वयक दिलीप गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता रायपुर बरगढ़ नई रेललाईन निर्माण की मांग कर रही थी । इस हेतु सरायपाली में रायपुर बरगढ़ रेलनिर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया । समिति ने विभिन्न मंचों से इसके लिए मांग की गई ।
समिति द्वारा विभिन्न सांसदों , विधायकों , विभिन्न समाज , संघ ,संगठनों के प्रमुखों का समर्थन पत्र भी रेलमंत्री को दिया गया था । इस हेतु चुन्नीलाल साहू ( सांसद महासमुंद ) , जय नारायण मिश्र ( संबलपुर सांसद ) , देवेश आचार्य ( बरगढ़ विधायक ) , शुशांत सिंह ( सोहेला – विधायक ) , किश्मतलाल नंद ( विधायक सरायपाली ) , देवेंद्र बहादुर सिंह ( बसना विधायक ) द्वारा लिखित समर्थन पत्र प्रदान किया गया था ।
इस संबंध में दिल्ली में रेलमंत्री से मुलाकात किये जाने व मांग पत्र सौपे जाने हेतु सांसद चुन्नीदान किया लाल साहू जी के नेतृत्व व सरायपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के सहयोग से विगत 3 अगस्त को दिल्ली रेलभवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद उन्होंने तत्काल सर्वे कराए जाने का आश्वासन दिया था ।
यह भी पढ़े:-500 छात्रों को कोचिंग कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, 12 अक्टूबर तक करें आवेदन
One Comment
Comments are closed.