प्रदेश में बुधवार को 2846 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें 391 मरीज रायपुर के हैं। रायपुर में तीन समेत 30 मरीजों की मौत भी हुई है। इस मौत को मिलाकर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1135 हो गई है जबकि रायपुर में 468 लोगों की जान गई है। प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 131741 है। जबकि एक्टिव केस 26777 है। रायपुर में मरीजों की संख्या 36225 है। वहीं 9491 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं प्रदेश में अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
रायपुर व दूसरे जिलों में पिछले कुछ दिनों से लोग स्वस्फूर्त होकर सैंपल देने के लिए नहीं निकल रहे हैं। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घर-घर हो रहे सर्वे में भी लोग सर्दी, खांसी बुखार व सांस लेने में तकलीफ के बावजूद सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। बुधवार तक रायपुर में प्रतिदिन 2400 सैंपल लेने का लक्ष्य है। इसमें 700 सैंपल आरटीपीसीआर, 1400 सैंपल एंटीजन व 320 सैंपल की जांच ट्रू नॉट मशीन से की जानी है। इसके विरुद्ध प्रतिदिन लगभग 2000 सैंपलिंग हो रही है और इतनी ही रिपोर्ट आ रही है। कई दिन सैंपल में कमी भी आ जाती है। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सैंपल देने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद भी वे घर से नहीं निकल रहे हैं। कई लोग अभी भी घर से बाहर जाते समय मास्क नहीं लगा रहे हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं। सैनिटाइजर का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी लापरवाही से कोरोना से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। पिछले 15 दिनों से प्रदेश व रायपुर में मरीजों की संख्या कुछ कम हुई है। इससे बड़ी राहत है। कोरोना संदिग्ध समय पर जांच कराएं इसलिए पूरे प्रदेश में 12 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे किया जा रहा है।