रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस शुरू। डीजीपी अशोक जुनेजा चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दे रहे है। निवेशकों को चिटफण्ड राशि की वापसी मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा – नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करें और सख्त कार्रवाई करे। अन्य राज्यों से हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें एवं सोर्स तक पहुँचकर करें कार्रवाई।
चिटफण्ड कंपनियों पर करे कार्यवाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस शुरू हो गई है।प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी CM को दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है निवेशकों को चिटफण्ड राशि की वापसी।चिटफण्ड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करने की बात कांफ्रेंस में श्री बघेल ने कही है।मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिए कि चिटफंड कंपनियों की अन्य प्रदेशों में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि कोर्ट के माध्यम से शीघ्र कुर्की कराएं।
यह भी पढ़े :-छात्रावासों-आश्रमों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निजी चिकित्सकों से 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
2 Comments
Comments are closed.