रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव के दूसरे दिन नाइजीरिया, फिलिस्तीन और श्रीलंका के अलावा गुजरात का सिद्धी गोमा नृतक दल अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. रात आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे.
इनके अलावा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्रकुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत के अलावा सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- दिवाली धनतरेस और शादियों के सीजन के चलते भारत में बढ़ी सोने की मांग
One Comment
Comments are closed.