देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर हैं. मंगलवार को धनतेरस वाले दिन भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 115.85 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये जबकि डीजल 101.56 रुपये लीटर है. चेन्नई में भी पेट्रोल 106.66 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के बालाघाट 121.29 प्रति लीटर है.
महानगरों में कितनी है कीमत
शहर | पेट्रोल | डीजल |
लखनऊ | 106.96 | 98.21 |
पटना | 113.79 | 105.07 |
बंगलुरू | 113.93 | 104.50 |
भोपाल | 118.83 | 107.90 |
चंडीगढ़ | 105.94 | 98.16 |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 85 डॉलर प्रति बैरल है. कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं.
SMS से जान सकतें हैं पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल के दाम आप घर बैठे जान सकते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने का आसान तरीका है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तेल की कीमतें जानने के लिए RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
यह भी पढ़ें- कौन की ऐसी करंसी आ गई है दुनिया में जो सोने को टक्कर दे रही है? यहां जानिए
One Comment
Comments are closed.