अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं और वह अक्सर इस शो में अपनी निजी लाइफ से जुड़ी मजेदार बातें बताते रहते हैं। कुछ समय पहले अभिनेता ने इसी शो में अपना 80वां जन्मदिन मनाया और अब अभिनेता ने शो में अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ी एक मजेदार बात बताई है। अमिताभ बच्चन ने शो में बताया है कि जब जया बच्चन रोमांटिक होती हैं तो क्या करती हैं?
कंटेस्टेंट की इस बात पर अमिताभ बच्चन अपने दिन याद करने लगते हैं और बताते हैं कि जया प्यार में कैसे बर्ताव करती हैं। हर्ष अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि क्या आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है? इस पर अभिनेता कहते हैं, ‘चिट्ठियां तो कभी नहीं मिलीं। लेकिन जिस दिन वह प्रेम में होती हैं उस दिन वह बहुत प्यार से वो चीज मुझे खिलाती हैं, जो मुझे अच्छी लगती है।’ अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि जया बच्चन कुछ समय पहले अपने गुस्से की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। अभिनेत्री के कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वह पैपराजी को फटकार लगाती हुई नजर आई थीं। इसी के अभिनेत्री को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
यह भी पढ़े :-240 बार 4 से ज्यादा रही तीव्रता, भारत में 9 महीने में आए 948 भूकंप के झटके