Close

इस तारीख तक नहीं दिया लाइफ सर्टिफिकेट तो बंद हो जाएगी पेंशन, जानिए घर बैठे सर्टिफिकेट पाने के तरीके

अगर आप पेंशनर्स की कैटेगरी में आते हैं तो लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए आपके पास 20 दिन से भी कम का समय बचा है. पेंशनर्स को बिना रुकावट पेंशन पाने के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होता. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से ही पता चलता है कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं.

सरकार के मिशन डिजिटल इंडिया के प्रयासों से अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. ये काम अब आप अपनी सहूलियत से घर बैठे भी कर सकते हैं. हम आपको खास तौर पर उन विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से जमा कर सकते हैं.

जरूरी चीजें

आपको अपने पास आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पेंशन प्रकार, PPO यानी पेंशन पे ऑर्डर नंबर, पेंशन का खाता नंबर जैसी जरूरी चीजें तैयार रखनी होगीं. ताकि एजेंट या पोस्टमैन के आने पर आप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बिना मुश्किल के जेनरेट कर सकें. इसके लिए आपका आधार कार्ड नंबर पेंशन देने वाली एजेंसी यानी बैंक या पोस्ट ऑफिस के पास रजिस्टर होना बेहद जरूरी है.

यहां जमा होगा सर्टिफिकेट

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग का कहना है कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा कर सकते हैं.

यहां मिलेगी सर्विस

डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सरकारी बैंकों के बीच एक गठबंधन है. ये बैंक, ग्राहक के घर जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. 12 बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि शामिल है.

इसके लिए आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login) या डोरस्टेप बैंकिंग, मोबाइल एप्लिकेशन या फिर टोल-फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा अपने लिये बुक कर सकते हैं.

एजेंट घर आएगा

आपके अपॉइंटमेंट के मुताबिक तय तारीख और समय पर नियुक्त किया गया एजेंट आपके घर आएगा. वो एजेंट लाइफ सर्टिफिकेट ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ले लेगा. हालांकि, बैंक इस सर्विस के लिए कुछ शुल्क लेगा. SBI इस सर्विस के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी लेता है.

ऐसे करें अप्लाई

लाइफ सर्टिफिकेट के आवेदन के लिए मोबाइल नबंर 7738299899 पर SMS भेजकर निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र के बारे में अपडेट ले सकते हैं. SMS में JPL  <पिन कोड> जरूर लिखें ताकि आपके घर के करीब के केंद्रो की सूची मिल जाए.

 

 

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस दर्ज, 501 लोगों की मौत

One Comment
scroll to top