Close

विधानसभा निर्वाचन 2023: थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5 सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी करेंगे मतगणना

० मतगणना की तैयारी हुई पूरी,कलेक्टर -एसपी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

० मीडिया सेंटर,घोषणा मंच बन कर हुआ तैयार,आज होगी मतगणना की माकड्रिल

० कैमरों से भी होगी निगरानी, अलग-अलग होगी पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल, स्मार्ट घड़ी पर प्रतिबंध

बलौदाबाजार।विधानसभा निर्वाचन 2023 आम चुनाव अन्तर्गत 3 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मीडिया सेंटर घोषणा मंच, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाआंे के केन्द्र बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने मतगणना स्थल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। मतगणना की माकड्रिल कल दोपहर 12 बजे की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने रिटर्निगं अधिकारियों को मतगणना टेबल में उपलब्ध सभी प्रपत्रों को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक भरने के निर्देश भी दिए। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए है। मौके पर संलग्न पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। मतगणना हाल में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध होगी। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी इसकी अलग से सूचना दे दी गई है।

मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य-
मतगणना स्थल नवीन मंडी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र एवं संस्था से संबंधित पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है। मीडिया प्रतिनिधियों एवं मतगणना में लगे कर्मचारी अधिकारियों का प्रवेश बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट जिसे गेट क्रमांक 2 से बनाया गया है। केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही मोबाईल एवं सहायक उपकरण मीडिया सेंटर तक ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल/कैमरा लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही की भी व्यवस्था की गई है।

 

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को नवीन मंडी परिसर बलौदा बाजार में प्रातः 07 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। यहां जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए गए हैं। प्रवेश की पात्रता अनुसार पार्किंग की व्यवस्था भी अलग-अलग की गई है। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, लैपटॉप,आईपैड,हथियार, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। जहा पर मतगणना हेतु विधानसभावार कक्ष तैयार किया गया है। जहा पर बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 14-14 टेबल एवम् कसडोल के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं। इसी तरह बलौदाबाजार एवं भाटापारा के लिए 3-3 टेबल एवम् कसडोल के लिए 4 टेबल डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु लगाए गए हैं। मतगणना परिसर में सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। कुल 03 चरणों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में जिला पुलिस बल तैनात रहेगा, यहां 100 मीटर के परिधि में किसी की भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। द्वितीय चरण में राज्य सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात रहेंगे जिनके द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम हेतु सघन जांच की जाएगी। तृतीय चरण में मतगणना कक्ष के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे और उनके द्वारा भी सघन जांच की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंडी परिसर के गेट क्रमांक 1 से अभ्यर्थियों के अधिकृत अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों का प्रवेश द्वार बनाया गया है। बलौदाबार से सोनहाडीह की तरफ जाने वाले मार्ग के पहले गेट को क्रमांक 2 आगे वाले को क्रमांक 1 बनाया गया है। अधिकारियो कर्मचारियों की पार्किंग मंडी परिसर के अंदर, राजनीतिक दलों के अधिकृत अभिकर्ताओं का वाहन पार्किंग परिसर के बाहर रखी गई है।

4241 डाक मतपत्र, 217 दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के डाक मतपत्रों की होगी गणना
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में विधानसभावार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा डाक मतपत्रों की कुल संख्या 4241 है। जिसमें विधानसभा क्रमांक 44 कसडोल 1788, विधानसभा क्रमांक 45 बलौदाबाजार तिल्दा सहित 1389, विधानसभा क्रमांक 45 भाटापारा 1064 कुल डाकमत पत्र हैं। जिसमे जिले में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु एवं कोविड प्रभावित अंतर्गत डाक मतपत्र से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 217 है। जिसमें कसडोल 90,बलौदाबाजार 65, भाटापारा 62 शामिल है। इसी तरह ईटीपीबीएस अंतर्गत 30 नवंबर तक प्राप्त डाक मतपत्र की संख्या 107 है। जिसमें कसडोल 40,बलौदाबाजार 40,भाटापारा 27 शामिल है। मतगणना दिवस में उक्त डाक मतपत्रों तथा निर्धारित तिथि तक प्राप्त ईटीपीबीएस डाक मतपत्रों की गणना सुनिश्चित की जाएगी। ईटीपीबीएस की संख्या परिवर्तनीय है, इस संबंध में सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को जानकारी साझा भी की जा रही है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ होगी। वर्तमान में पोस्टल बैलेट संयुक्त जिला कार्यालय स्थित डबल लॉकर स्ट्रांग रूम में रखा गया। जिसे मतगणना दिवस के दिन सुबह 6 बजे डबल लॉकर स्ट्रांग रूम को अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की के सामने खोला जाएगा। जिसे मतदान पेटियों को विशेष वाहन से सुरक्षा बलों के साथ नवीन मंडी परिसर मतगणना स्थल पहुचाएगा जाएगा जहा पर उसकी पहली गिनती होगी।

scroll to top