Close

शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स में 430 अंकों का उछाल, निफ्टी 17,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन बाजार की मंगल शुरुआत होती हुई दिखाई दे रही है. आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. सेंसेक्स 431.54 अंक यानी 0.76 फीसदी की उछाल के साथ 57,178.68 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. वहीं निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है. मेटल और आईटी इंडेक्स से बाजार को तेजी मिल रही है.

प्री-ओपनिंग में कैसा दिखा मार्केट

आज प्री-ओपनिंग में बाजार में अच्छी तेजी देखी गई जिससे उम्मीद जगी है कि शेयर बाजार में आज तेजी के साथ ही शुरुआत हो सकती है. कल की भारी गिरावट के बाद आज निफ्टी में 57.70 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 16970 पर कारोबार प्री-ओपन ट्रेड में देखा गया है. इसके अलावा शुरुआती प्री-ओपनिंग ट्रेड में ही ये 109 अंक की तेजी के साथ 17,000 से ऊपर चला गया था. जहां तक सेंसेक्स की बात करें तो ये भी प्री-ओपन में 315.68 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,062.82 पर ट्रेड कर रहा था.

टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स पर रखें नजर

निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और मेटल शेयरों से तेजी को सपोर्ट मिल रहा है. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है जबकि गिरने वाले 4 शेयरों को देखें तो आज फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, डीवीज लैब्स और सन फार्मा 0.83 फीसदी से 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. आईओसी में 0.08 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज बढ़त के हरे निशान में कई सेक्टर

आज निफ्टी के फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करते देखे जा रहे हैं. इनके सपोर्ट से निफ्टी शुरुआत में ही 17,050 के पार भी निकल गया था. जहां तक बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 457 अंक यानी 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 36,193.80 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 50 भी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 8358 पर बना हुआ है.

कल बाजार में दिखी भारी बिकवाली

कल के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई और इसे ओमिक्रोन इफेक्ट के असर के तौर पर देखा गया. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) कल 949.32 अंक यानी 1.65 फीसदी गिरकर 56,747.14 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 282.85 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 16,913.85 के लेवल पर बंद हुआ.

 

 

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से एटीएम से कैश विड्रॉल महंगा, जानें नए चार्ज और आप पर क्या असर होगा

One Comment
scroll to top