Close

गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों :गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव में सारे रेकॉर्ड तोड़ती दिख रही है बीजेपी। गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी 182 सीटों के रुझान आ गए हैं। बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस राज्य में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। उसे केवल 22 सीटों पर बढ़त है। आम आदमी पार्टी को केवल 6 सीटों पर बढ़त है। समाजवादी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। निर्दलीय 3 सीटों पर आगे हैं।
जनता ने बीजेपी के कामों पर भरोसा करके बीजेपी के साथ विकास की यात्रा में शामिल होने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से पिछले 27 साल से राज्य के लिए काम कर रही है और गुजरात मॉडल को बनाया है, गुजरात बीजेपी के साथ थी और लगातार रहेगी।

छत्तीसगढ़ के सीएम का बीजेपी पर हमला
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मतगणना अभी भी जारी है। हमें उम्मीद है कि हम हिमाचल में सरकार बनाएंगे। हमें लग रहा है कि ऐसा होगा। विधायकों के खरीद-फरोख्त पर बघेल ने कहा कि अभी हम कांग्रेस के कैंडिडेट को छत्तीसगढ़ नहीं लाएंगे लेकिन ये जरूर है कि हम उनका ख्याल रखेंगे। बीजेपी कुछ भी कर सकती है।

scroll to top