Close

PSU बैंक शेयरों में तेजी, इनके ETF में पैसा लगाकर कमाएं 10 से 15 फीसदी का शानदार रिटर्न

हाल में पीएसयू बैंकों के शेयरों में जैसी तेजी दिखी है, उसमें इन बैंकों के ईटीएफ में निवेश की संभावना अच्छी हो गई है. निवेश सलाहकारों का कहना है इस वक्त निप्पोन इंडिया ईटीएफ पीएसयू बैंक बीईएसएफ या कोटक पीएसयू बैंक ईटीएफ जैसी स्कीमों में निवेश से 10 से 15 फीसदी तक का अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

विश्लेषकों का कहना है कि मार्च में नीचे जाने के बाद पीएसयू बैंक शेयरों ने लोअर लेवल पर हाई वैल्यूएशन पर कंसोलिडेट करना शुरू किया है. हाल में केनरा बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में अच्छी रैली दिखी थी. लिहाजा पीएसयू ईटीएफ में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. पिछले महीने इन पीएसयू बैंकों के शेयरों में 40 से 50 फीसदी रैली हासिल हुई थी. लेकिन आईडीबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में बुक वैल्यू से कम पर ट्रेडिंग हो रही थी .

पिछले दिनों केनरा बैंक ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशल प्लेसमेंट यानी QIP लॉन्च किया था. बैंक ने 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इसे लॉन्च किया था. तब से केनरा बैंक के शेयरों में 16 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. बैंकरों का कहना है कि QIP की मांग बहुत ज्यादा है. पीएनबी QIP से 7 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि केनरा बैंक के QIP की जबरदस्त मांग, वैल्यूएशन में गिरावट और टेक्निकल ब्रेकआउट से पीएसयू बैंकों की रैली में तेजी आई है और इसने इनके ईटीएफ को आकर्षक बना दिया है.

scroll to top