Close

जानें पेट्रोल-डीजल के रेट, इस राज्य में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप-घर से निकलने से पहले चेक करें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं और आज भी ईंधन (Fuel Price) के रेट कल के ही भाव पर स्थिर हैं. लगातार 47 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे आम आदमी को कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.

कच्चे तेल के दाम चढ़े

आज कच्चे तेल के दाम में बढ़त देखी जा रही है और ब्रेंट क्रूड और नायमैक्स दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 72.08 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है और नायमैक्स क्रूड 0.63 फीसदी ऊपर है लेकिन इसके दाम अभी भी 70 डॉलर के नीचे हैं. इसमें 69.04 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार हो रहा है.

पेट्रोल के दाम सबसे महंगे और सबसे सस्ते इन शहरों में हैं

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है और ये 112.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल के दाम देखें तो ये 95.26 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. वहीं देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये और डीजल की कीमत 77.13 रुपये प्रति लीटर है.

प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट ये हैं

दिल्ली: पेट्रोल- 95.41 रुपये, डीजल- 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबईः पेट्रोल-109.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
कोलकाताः पेट्रोल-104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल-89.79 रुपये लीटर
चेन्नईः पेट्रोल- 104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

NCR के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.90 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 87.11 रुपये प्रति लीटर पर हैं. एनसीआर में नोएडा में पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

आज झारखंड में पेट्रोल पंप की स्ट्राइक

पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) की दरें घटाने की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य में हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाल ही में रांची में कहा था कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें 22 प्रतिशत से घटाकर 17 फीसदी नहीं करती है तो 21 दिसंबर को पूरे झारखंड में सभी पेट्रोल पंप (Petrol Pump) बंद रखे जाएंगे. वैट की दरें घटाई नहीं गई हैं तो झारखंड में आज पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- आज नहीं तो कल हम सब ओमिक्रोन से होंगे संक्रमित, खतरे के बीच वैज्ञानिकों का दावा

One Comment
scroll to top